Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के तहत आशाओं को दिया गया प्रशिक्षण

 


रतसर (बलिया) स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्थानीय सीएचसी पर सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गड़वार ब्लाक की  150 से अधिक महिला आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा संगिनी को कुष्ठ रोग के लक्षण, पहचान, जांच और इसके उपचार के बारे में बताया गया। सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि कुष्ठ रोग माइक्रो वेक्टीरियम लेपरी नामक एक जीवाणु से होता है। यह मनुष्य के तंत्रिकाओं को प्रभावित करता है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का इलाज संभव है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क दवाईयां मुहैया कराई गई है। इस अवसर पर पर्यवेक्षक गोपाल जी पाण्डेय,धनेश कुमार पाण्डेय, सच्चिता नन्द त्रिपाठी,पीएमडब्लू शशिकान्त शर्मा, विक्रमा यादव ने भी प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण शिविर में एआरओ  हरिकृष्ण सिंह, बीसीपीएम अनिल कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments