Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मां की याद में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य मेला



हल्दी, बलिया । विकास खंड बेलहरी के नीरुपुर बाजार में मंगलवार को डा.रवि पान्डेय ने अपनी माता स्व० उषा पाण्डेय की याद में निःशुल्क जांच शिविर लगाया।जिसमें क्षेत्र दर्जन भर से अधिक गांवों के सैकड़ों रोगियों ने अपना जांच कराकर दवा प्राप्त किया।

बसुधरपाह निवासी डा. रवि पान्डेय जो काफी वर्षों तक वाराणसी, हैदराबाद व दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में सेवा देने के बाद नीरुपुर स्थित अपने पिता डा.वृजमोहन पान्डेय के साथ रोगियों का उपचार करते हैं।अपनी माता के पहली पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया।जिसमें जिले के कई जगहों से विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाया गया।जो सुगर,ब्लडप्रेशर के जांच के साथ ही सर्दी, खासी, बुखार, विभिन्न दर्द,गठिया, बाई,व पुराने रोगों का इलाज किया गया।

डॉ.वृजमोहन पाण्डेय ने बताया कि 40वर्षों तक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देना अच्छा लगता रहा, लेकिन मेरे पुत्र डा.रवि ने निःशुल्क स्वास्थ्य मेला लगाकर जो आनंद दिया है वह शब्दों में नहीं कहा जा सकता है।उपचार करने वाले चिकित्सकों में  इस मौके पर डा.विजय प्रताप सिंह,डा.अंकुर गुप्ता, डा.अजीत कुमार गुप्ता, डा.आलोक वर्मा,डा.राहुल मेहता, डा.अफजल के अलावा सहायक में अरुण तिवारी,शंकर यादव, मु.फरहान, पंकज साहनी, देवानंद,पंडित दीपक पान्डेय,अंकित ओझा,अर्जुन दुबे, अमित ओझा आदि रहे।



रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments