पिलुई में किसान महासभा के तत्वाधान में किसान पंचायत का आयोजन
मनियर, बलिया । विकास खण्ड मनियर के पिलुई गांव के कैम्प कार्यालय पर शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वाधान में किसान पंचायत का आयोजन किया गया पंचायत के दौरान गांव के किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि देश में तीन कृषि कानून देश की आम जनमानस के लिए फांसी के फंदे का दस्तावेज तैयार किया गया है ऐसे काले कृषि कानून को हम विरोध करते हैं बने कृषि कानून का कड़ा एतराज जताते हुए यह निर्णय लिया कि तीनों काले कानून को वापस लिया जाए नहीं तो जन आंदोलन के लिए हम सभी बाध्य होंगे कार्यक्रम को संबोधित कामरेड मुनि सिंह, मदन सचेस, वशिष्ठ राजभर लाल साहब, जगदीश जी जनार्दन जी किये।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments