युवा समाजसेवी एवं शिक्षक के दादी की तेरही में दिग्गजों का जमावड़ा
बेल्थरारोड, बलिया। नगर पंचायत नगरा निवासी समाजसेवी एवं युवा शिक्षक राज बहादुर सिंह अंशू के दादी स्व तारा देवी की रविवार को आयोजित तेरही में पूर्वांचल के दिग्गजों का जमावड़ा रहा। तेराही में तमाम राजनैतिक दलो के प्रमुख नेता, शिक्षक, गणमान्य नागरिक शामिल होकर स्व तारा देवी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तेरही में दोपहर से ही खास एवं आम नागरिकों का आना आरम्भ हो गया। भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह, सपा के पूर्व विधायक गोरख पासवान, मंत्री उपेन्द्र तिवारी के भाई कमलेश तिवारी, मऊ जनपद के भाजपा नेता गणेश सिंह, अशोक सिंह, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के भतीजे आकाश सिंह, पूर्व विधायक सुधाकर सिंह के भतीजे ई मंटू सिंह, सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री स्व दुर्गा प्रसाद मिश्र के पुत्र शाका बाबा, रसड़ा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज एवं सीएसआईएल के एमडी रमेश सिंह, एलपिडा होम्स लखनऊ के एमडी उद्देश्य तिवारी, पूर्व राज्य मंत्री छट्ठू राम, प्रमुख अनिल सिंह, बाराचंवर के प्रमुख कौशल सिंह, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, भाजपा नेता गुड्डू राजभर, भाजपा जिला महामंत्री आलोक शुक्ल, एबीएसए निर्भय नारायण सिंह सहित तमाम नेता, शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति तेरही में शामिल हुए और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राजबहादुर सिंह अंशू अपने साथियों आत्मा सिंह, मिट्ठू सिंह, कृष्णा उपाध्याय, अजय सिंह, कृष्णा सिंह आदि के साथ आगंतुक अतिथियों एवं गणमान्य जनों की आवभगत में जुटे रहे।
संतोष द्विवेदी
No comments