ट्रक की टक्कर से दो साईकिल सवार युवक घायल, ग्रामीणों ने रेवती बैरिया मार्ग पर लगाया जाम
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती बैरिया मार्ग पर नौवाबारा गांव के पास सोमवार की देर सायं ट्रक की चपेट में आने से साईकिल सवार गोविन्द सिंह (13 ) व विकास वर्मा (14) नामक दो युवक सामान्य रूप से घायल हो गये जबकि दोनो की साईकिल क्षतिग्रस्त हो गई । घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा नौवाबारा गांव के सामने क्षतिग्रस्त साईकिल की क्षतिपूर्ति तथा ठोकर बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया । जिससे सड़क के दोनों तरफ एक कि मी तक वाहनों की कतार लग गई । लगभग एक घंटा के बाद पुलिस द्वारा क्षतिपूर्ति दिलाये जाने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ ।
गोविंद सिंह व विकास वर्मा शाम को रेवती से कोचिंग के बाद गांव छेड़ी जा रहे थे । नौवाबारा गांव के समीप पीछे से आ रही ट्रक के धक्के से दोनों साईकिल सवार गड्ढ़े में गिर गये । जबकि दोनो की साईकिल क्षतिग्रस्त हो गई । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया । सूचना मिलते हो एस आई अखिलेश नारायण सिंह , वी पी पांडेय , मायाशंकर दूबे मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा घटना के बाबत पूछताछ की । छेड़ी गांव के पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह , भाजपा नेता रंजीत मौर्या आदि के प्रयास से क्षतिपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने पर लोगो ने जाम खत्म किया । मौके पर दीन दयाल शुक्ला , देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments