ताजपुर इण्टर कालेज मुड़ियारी के वरिष्ठ लिपिक इन्द्रजीत उर्फ फेंकू सिंह को पितृ शोक
मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर के वार्ड नं 1 के पूर्व सभासद/ताजपुर इण्टर कालेज मुड़ियारी के वरिष्ठ लिपिक इन्द्रजीत उर्फ फेंकू सिंह के पिता महावीर सिंह (88) वर्ष का निधन गुरुवार की रात हो गया। मृत्यु की खबर सुनते ही संत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। उनका अंतिम संस्कार परशुराम मंदिर के पीछे बने मुक्तिधाम के पास किया गया। अपने पीछे तीन पुत्र इन्द्रजीत सिह, कन्हैया सिह, अजीत सिह सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।मुुख्गिनी पूर्व सभासद इन्द्रजीत सिह ने दी सन्तवना देने वालो मे पूर्व विधायक भगवान पाठक, देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी, युवा नेता गोपाल जी, चुली उपाध्याय, अमरेन्दर सिह ,अजनी सिह, विनय सिह ,धर्मेन्द्र मणिक, विजय प्रताप सिह, सन्तोष उपाध्याय, शिवनरायन राय आदि लोग रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments