क्रिकेट का फाइनल मैच गोविंदपुर को हराकर उदयपुर ने जीता
गड़वार(बलिया) क्षेत्र के कोटवां गांव में कोटवां क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट का फाइनल मैच उदयपुर व गोविंदपुर गांव के बीच खेला गया।जिसमें उदयपुर 30रन से गोविंदपुर को हराकर विजयी रही।मैच का शुभारंभ छात्र नेता हिमांशु सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फीता काटकर किया।उदयपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10ओवरों में 8विकेट के नुकसान पर 90रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया।जवाब में खेलने उतरी गोविंदपुर की टीम ने ओवर की समाप्ति पर 5विकेट के नुकसान पर महज 60रन ही बना पाई।मैन आफ द मैच का पुरस्कार रवि को व मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार अभिषेक को दिया गया।मैच के अंपायर के रूप में चंदन व हरेन्द्र राजभर रहे।विजयी टीम को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments