पिकप के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
बेल्थरारोड, बलिया। बेल्थरारोड मधुबन मुख्य मार्ग पर अखोप चट्टी के समीप सोमवार को पिकप के धक्के से बाइक सवार 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
मऊ जनपद के रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम बेलौली निवासी बुद्धिराम बाइक से कहीं जा रहा था। अभी वह ऊभाव थाना क्षेत्र के आखोप चट्टी के समीप ही पहुंचा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजन रोते बिलखते थाने पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया तथा मृतक के पिता जवाहर के तहरीर पर अज्ञात पिकप के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया
संतोष द्विवेदी
No comments