खेत की सिंचाई करने गए किसान की ठंड से मौत
बेल्थरारोड, बलिया । नगरा थाना क्षेत्र के डिहवा गांव में शुक्रवार की भोर में खेत की सिंचाई करने गए 50 वर्षीय किसान की ठंड लगने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
थाना क्षेत्र के डिहवा निवासी किसान रामाश्रय राजभर भोर में नहर के पानी से खेत की सिंचाई करने गया था। जहां उसे ठंड लग गई और वह नहर के किनारे गिर गया। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन किसान को ढूंढते हुए नहर पर पहुंचे तो उसका शव नहर के किनारे मिला। परिजन शव को घर ले आए तथा पुलिस को सूचना दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। किसान की मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।मृतक किसान के दो पुत्री और एक पुत्र है ।पुत्रियों की शादी हो गयी है । किसान की मौत के बाद किशोर पुत्र को गृहस्थी का बोझ उठाना पड़ेगा ।
संतोष द्विवेदी
No comments