एनसीसी कैडटों ने सड़क सुरक्षा के दिए टिप्स
रतसर (बलिया) 93 बटालियन युपी एनसीसी बलिया के कमान्डिंग आफिसर कर्नल डीएस मलिक के निर्देशन में रतसर इण्टर कालेज के एनसीसी कैडेटों ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को दोपहर एक बजे से तीन बजे तक जागरूकता अभियान चलाया। कैडटों ने गांधी आश्रम चौराहा, स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैक व बाजार होते हुए दक्षिणी चट्टी पर यातायात को नियन्त्रित करने व सुरक्षित चलने के लिए नागरिकों को जागरूक करने का कार्य किए। वाहन चालकों को रोककर हेलमेट लगाने, वाहन का प्रदूषण चेक कराते रहने, सीट वेल्ट लगाने की सलाह दी। इस मौक पर कमला कान्त सिंह, परमात्मानन्द पाण्डेय, राजेश सिंह, जयप्रकाश, पंकज यादव, प्रतिमा आदि मौजुद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments