Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संडे को सुरहा में सेल्फी लेना पड़ा भारी, दो युवकों की डूबने से मौत

 






By:Dhiraj Singh

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मैरिटार स्थित सुरहाताल में संडे सेलिब्रेट करने गए छह युवकों सहित डेंगी (छोटी नाव) पलट गई। जिसमें दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। वहीं चार युवकों को पास मौजूद मछुआरों ने किसी तरह से बचा लिया। उधर, मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।



सुरहाताल में रविवार के दिन मैरिटार निवासी दीपक गुप्ता, अमित गुप्ता, अंकित गुप्ता, रिशु गुप्ता, पलटू गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता डेंगी से भ्रमण कर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान डेंगी असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें सभी युवक पानी में डूबने लगे जिसमें दीपक गुप्ता और अमित गुप्ता गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए।


डूब रहे अन्य युवकों ने हल्ला मचाते हुए बचाने की गुहार की। शोरगुल सुन आसपास मौजूद मछुआरों ने काफी प्रयास कर युवकों को पानी से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दीपक व अमित की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया,  जहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।  


मौत का सूचना मिलने पर युवकों के घर कोहराम मच गया तथा पूरा  गांव गमगीन  माहौल में तब्दील हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। दोनो युवको की मौत से गांव में कोहराम मच गया।

No comments