पीसीएस की परीक्षा परिणाम में नायब तहसीलदार चयनित होकर सुनील कुमार सिंह ने बलिया का बढ़ाया मान
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव निवासी सुनील कुमार सिंह का चयन पीसीएस की परीक्षा परिणाम के बाद नायब तहसीलदार के लिए हुआ है । उनकी इस सफलता पर क्षेत्रवासी काफी गौरवान्वित है।
पियरौटा गांव निवासी पिता रामबहादुर सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह काफी अभावों के बावजूद पीसीएस की तैयारी में लगे रहें । प्रारंभिक शिक्षा गांव में तथा हाई स्कूल व इन्टर जनता जनार्दन इन्टर कालेज गाजीपुर से किया । ईलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए करने के उपरांत इग्नू से एम ए और आपदा प्रबंधन में डिप्लोमा किया । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता सुबसिनी देवी, छोटे भाई प्रताप सिंह सन्नी, बहन सुनीता , मित्र दिलीप शुक्ला व गुरूजनों को दिया है ।
पुनीत केशरी
No comments