Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

DIOS कार्यालय में लिपिक के साथ मार पीट करने वाला प्रबन्धक व उसका एक साथी गिरफ्तार


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया : 01.02.21 को DIOS परिसर में सहायक लिपिक अनिरुद्ध आर्या के साथ रामदेव इंटर कॉलेज रसड़ा के प्रबन्धक राकेश सिंह व उनके अन्य साथियों द्वारा आफिस में घुसकर लिपिक अनिरूद्ध आर्या के साथ दुर्यव्यवहार व मार पीट गाली गुप्ता व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया व सरकारी कार्य में बाधा डाला गया । जिसकी सूचना सहायक लिपिक/पीड़ित अनिरुद्ध आर्या द्वारा पुलिस को दी गयी । जिसपर तत्पर्यता पूर्वक मेडिकल कराते हुए थाना कोतवाली पर  मु.अ.सं. 36/21 धारा 147/452/323/504/353/506/332 भादवि. व 3(1)द SC/ST Act  बनाम राकेश सिंह संचालक राजदेव इंटर कॉलेज जकरिया रसड़ा बलिया व 4-5 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया हुआ जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा प्रारंभ की गयी जिसमें सीसीटीवी फूटेज व अन्य साक्ष्य संकलन करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आरोपी राकेश सिंह संचालक रामदेव इंटर कॉलेज पुत्र नंदलाल सिंह जकरिया रसड़ा बलिया  2. अरविन्द यादव पुत्र रामवचन यादव नि. नागपुर रसड़ा को गिरफ्तार किया गया  तथा उनके कब्जे से लाईसेंसी रिवाल्वर व कारतूस बरामद किया गया व जेल भेजा गया। 


No comments