Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

PWD कैम्पस में अवर अभियंता के साथ गाली गलौज करने वाला गिरफ्तार


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : PWD प्रांतीय खण्ड लो0नि0वि0 बलिया कैम्पस के अन्दर अजय कुमार वर्मा, अवर अभियंता, PWD प्रांतीय खण्ड लो0नि0वि0 के साथ रविन्द्र सिंह व उनके साथियों द्वारा गाली गलौज करने लगे तथा पैसे की मांग करते हुए PWD के कैम्पस में लगे CCTV कैमरे व लाइट को तोड़ते हुए सहायक अभियंता के आवास का गेट भी तोड़ दिये तथा परिसर मे खड़ी गाड़ी का सीसा तथा दरवाजा  तोड़ कर उसमें  रखे सरकारी कागजात लेकर चले गये ।  जिसकी सूचना अवर अभियंता श्री अजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस को दी गयी । जिस पर तत्परतापूर्वक थाना कोतवाली पर  मु.अ.सं. 39/21 धारा 504/506/386/427/379 भादवि व धारा 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम बनाम 1- रविन्द्र सिंह पुत्र अज्ञात निवासी परिखरा थाना कोतवाली बलिया 2- धनजी यादव पुत्र अज्ञात निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली बलिया 3- राहुल सिंह पुत्र अज्ञात नि. तारनपुर माल्देपुर बलिया व अन्य लोग नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । 

उक्त प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा ने क्षेत्राधिकारी सिटी व प्र0नि0 कोतवाली को एक संयुक्त टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे प्र0नि0 कोतवाली व उ0नि0 श्री मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली बलिया व उनके हमराहियों के साथ अभियुक्त 1- रविन्द्र सिंह पुत्र शंकर दयाल सिंह निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया को आज दिनांक 06.02.2021 को समय 12.15 बजे कोतवाली परिसर से गिरफ्तार किया गया  । जिसके पास से सरकारी कागजात (कार्य योजना) 05 अदद फाईल बरामद हुआ ।


No comments