सस्पेक्ट डाटा का प्रिंट निकाल अभिलेख सहित 10 तक करें जमा
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया: अल्पसंख्यक समुदाय के दशमोत्तर छात्र-छात्राओं द्वारा भरे गये परीक्षा आवेदनों में पीएफएमएस सर्वर से जांचोपरान्त सस्पेक्ट (संदिग्ध) डाटा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, छात्र/छात्रा व कालेज के लागिन पर उपलब्ध है। प्रभारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय ने बताया कि कार्यालय अथवा अपने लागिन से सस्पेक्ट डाटा का प्रिंट आउट निकालकर प्रमाणित सन्दिग्ध से सम्बंधित अभिलेख सहित 10 मार्च उपलब्ध कराएं।
No comments