Kali Maa Pakri Dham

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में 1066 स्वास्थ्यकर्मियों को लगी कोविड-19 टीके की दूसरी डोज़

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह


-513 बुजुर्गों एवं गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को लगी टीके की पहली डोज


बलिया : जनपद में गुरुवार  को 16 केंद्रों पर 17 सत्र लगाकर 1066 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके की दूसरी डोज़ लगाई  गई ।वही 513 बुजुर्गों एवं गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को टीके की पहली डोज दी गयी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० ए के मिश्रा ने बताया कि पहली डोज गत 4 फरवरी को ले चुके स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दूसरी डोज गुरुवार को लगाई गई। सभी लाभार्थियों के पंजीकृत फोन नंबर पर सूचना भेज दी गयी थी । उन्होने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी ही कोरोना के असली योद्धा रहे हैं।  दूसरी डोज के लिए 1178 लाभार्थियों के सापेक्ष 1066का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि दूसरी डोज 28 दिन बाद ही दी जा रही है।  जो कर्मी पहली डोज़ लगवा चुके हैं, उन्हें दूसरी डोज भी अनिवार्य रूप से लगवानी है।

सत्यापन के लिए आवश्यक :-

अगर आप कोविड – 19 टीकाकरण के लिए जा रहे हैं तो अपना एक पहचान पत्र ले आना न भूलें। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी एवं  पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड , स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड आदि में कोई एक हो सकता है।

No comments