लोक अदालत में निस्तारित हुए 10 वैवाहिक मुकदमे
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के समापन पर रविवार को परिवार न्यायालय परिसर में प्रधान न्यायाधीश सत्यप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसमें दो अलग-अलग न्यायालयों के चल रहे वैवाहिक मामलों के 10 मुकदमों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कराया गया। इसमें तीन जोड़ों को लोक अदालत से ससम्मान विदा किया गया।
प्रधान न्यायाधीश सत्यप्रकाश त्रिपाठी की अदालत में कुल तीन मामलों का निस्तारण कराया गया, जबकि अपर परिवार न्यायाधीश दयाराम की अदालत में कुल सात मामले निस्तारित हुए। तीन मामलों में पति-पत्नी आपसी मतभेदों को भुलाकर साथ-साथ रहने के लिए राजी हुए। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा, काउंसलर नूतन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, नीरज सिंह, अजय राय, वीरेंद्र कुमार, रमाकांत वर्मा, कदम राम व कमल वर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments