Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला ऐसोशिएसन (ऐपवा) के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा

 


मनियर (बलिय़ा) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला ऐसोशिएसन (ऐपवा) की मनियर इकाई के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र खण्ड विकास अधिकारी मनियर रमेश कुमार यादव को सौंपा।

मांग पत्र में दर्शाया गया है कि काले कृषि कानून को वापस लेने, प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा प्रदान करने, उनके उपर उत्पीड़न की घटना पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने, यौन हिंसा के त्वरित निस्तारण के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की गठन, हर व्यस्क महिला को अपना जीवन साथी चुनने का अधिकार, दलित परिवार के उत्पीड़न पर उत्पीड़ित परिवार को सरकारी भूमि आवंटित करने, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थ में हुई मुल्य वृद्धि वापस लेने, मनरेगा में 2 सौ दिन कार्यरत के साथ ही 5 सौ रुपए मजदूरी गारंटी करने, आशा, आंगनबाड़ी व रसोईया की सेवाओं का नियमितीकरण, कोरोना काल में लांकडाउन के चलते स्वंय सहायता समूह की महिलाओं की सभी छोटे बड़े कर्जे की माफ करने तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने सहित मांगें रही। इस मौके पर रेखा देवी, लिलावती पासवान, शांन्ति देवी, आशा देवी, सुघरी देवी, रिती देवी, कमलावती देवी आदि रही।

 

राममिलन तिवारी

No comments