पिकअप में 116 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद तीन फरार
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : पुलिस अधीक्षक महोदय डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में पंचायती चुनाव के दृष्टिगत शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांसडीह पुलिस को मिली सफलता ।
बुधवार को बांसडीह पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रुप से मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए समय 02:30 बजे रात्रि सुल्तानपुर घाघरा नदी घाट के पास से एक पिकअप में 116 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 सीसी कुल करीब 1002 लीटर अंग्रेजी शराब एक पिकअप वाहन पर लदा हुआ बरामद किया गया । दौराने कार्यवाही 03 अभियुक्त रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । बरामद पिकअप पर फर्जी कूट रचित नंबर प्लेट UP 60 AC 2124 लगा हुआ था जो चेक करने पर मोटरसाइकिल का निकला ।
बरामदगी के आधार पर थाना बांसडीह पर मु0अ0सं0- 46/2021 धारा 60/63/72 EX ACT व धारा 419/420/467/468/471 भा.द.वि का अभियोग मौके से भागे हुए अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया, अभियुक्तों की तलाश जारी है ।
No comments