12 मार्च का पंचांग व राशिफल
🚩🚩 जय माँ ललिते 🚩🚩
⚛️⚛️ 🙏🙏 ⚛️⚛️
🔱🔱जय श्रीमहाकाल 🔱🔱
📢 विश्व पुरोहित पंचांग. 📢
☸️☸️ अथ पंचांग ☸️☸️
👁️ दिनाँक 12/03/2021 👁️
🚩शुक्रवार, चतुर्दशी कृष्ण पक्ष,फाल्गुन मास 🚩
🕉️ ऊँ श्रीपरमात्मने नम: 🕉️
🌹गीता का श्लोक 🌹
🕉️ श्री भगवान उवाच 🕉️
श्लोक 👉 यस्त्विन्द्रियाणि मनसा नियम्यारभतेऽर्जुन। कर्मेन्द्रियैः कर्मयोगमसक्तः स विशिष्यते॥
(गी0/03/07)
अर्थ 👉 परन्तु हे अर्जुन! जो मनुष्य मन से इन्द्रियों पर नियंत्रण करके आसक्ति रहित होकर (निष्काम भाव से) कर्मेन्द्रियों (समस्त इन्द्रियों) के द्रारा कर्मयोग का आचरण करता है, वही श्रेष्ठ है |
☸️ तिथि ------ चतुर्दशी 15:05 (दोपहर को 03 बजकर 04 मिनट तक) तत्पश्चात अमावस्या
☸️ पक्ष ---------- कृष्ण पक्ष
☸️ नक्षत्र ------ शतभिषा 22:51 (रात में 10 बजकर 51 मिनट)तक तत्पश्चात पू०भाद्रपद
☸️ योग ------ सिद्धि 08:28 (प्रातः 08 बजकर 28 मिनट)तक
☸️करण ------- शकुन 15:04 (दिन में) तक
☸️करण ------- चतुष्पाद 27:25 ( रात्रि 03:25 बजे )
☸️ वार --------- शुक्रवार
☸️मास ------- फाल्गुन मास
☸️चन्द्र राशि ------ कुम्भ
☸️सूर्य राशि ----- कुम्भ
☸️ऋतु --------- शिशिर
☸️आयन --------- उत्तरायन दक्षिण गोल
☸️ संवत्सर ---------- प्रमादी
☸️विक्रम संवत --------2077
☸️शाके --------1942
☸️कलियुगाब्द -------5122
⚛️सूर्योदय का मान लखनऊ⚛️
🕉️सूर्योदय 🌞06:19
🕉️ सूर्यास्त 🌕 18:13
☸️दिनमान ------ 11:53
☸️रात्रिमान ---------- 12:07
☸️चन्द्रास्त 🌚----- 17:18 (दिन में)
☸️चन्द्रोदय 🌙------ अमावस्या के कारण चन्द्रोदय नहीं है
🌷🌷लग्न मकर 🌷🌷
ग्रह ✡️राशि ✡️अंश ✡️नक्षत्र
सूर्य -- कुम्भ -27:29°-- पू०भाद्रपद
चन्द्र -- कुम्भ -- 10:48°-- शतभिषा
मंगल --- वृष --10:26°-- रोहीणी
बुध --कुम्भ ---00:51°-- धनिष्ठा
गुरु --मकर --- 24:55°-- धनिष्ठा
शुक्र ---कुम्भ --- 23:54°-- पू०भाद्रपद
शनि --मकर ---15:27°-- श्रवण
राहु --वृष --20:38°-- रोहिणी
केतु ---वृश्चिक---- 20:38°-- ज्येष्ठा
✡️✡️ शुभाशुभ मुहूर्त ✡️✡️
राहुकाल ⚫दिन में 10:47 से 12:11 तक अशुभकारक
यमकाल 15:14 से 16:44 तक अशुभकारक
गुलिक काल 07:48 से 09:18 तक शुभकारक
अभिजित मुहूर्त ----- नहीं है
♨️♨️ अग्निवास ज्ञान ♨️♨️
29+6+1= 36 भागे 4 शेष 00 पृथ्वीलोक में हवन के लिए शुभकारक ✅✅
🔱🔱 शिव वास ज्ञान 🔱🔱
29+29+5= 63 भागे 7 शेष 00 शमशान वासे , अशुभकारक ❌❌
✡️✡️दिशा शूल विचार ✡️✡️
शुक्रवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए, यदि अति आवश्यक हो तो घी अथवा काजू खाकर यात्रा कर सकते हैं, शुक्रवार को पूर्व दिशा की यात्रा लाभप्रद होती है लेकिन उषाकाल में यात्रा नही करनी चाहिए |
✡️✡️ आज क्या करें व क्या न करें ✡️✡️
शुक्रवार को दाढी ,बाल व नाखून कटवाने चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है,,,🍀
(ब्रह्मवैवर्त पुराण में लेख)
परन्तु जो लोग स्वयं प्रतिदिन दाढ़ी, बाल बनाते हैं उन्हें कोइ दोष नहीं होता है,, और न ही कोई लाभ या हानि होती है ,,🌿
आज चतुर्दशी तिथि है ,,और चतुर्दशी तिथि में तिल तथा तिल के तेल से बनी चीजों का सेवन वर्जित है,,,,🌲
🕉️🍀🙏 राशि फल 🙏🍀🕉️
मेष राशि >> चू, चे, चो, ला, ली, लू, अ
क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं।
वृष राशि >> ई, उ, ऐ, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं।
मिथुन राशि >> का, की, कू, घ, ड, छ, के, को
बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे।
कर्क राशि >> ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है।
सिंह राशि >> मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है।
कन्या राशि >> टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं।
तुला राशि >> रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। दोस्तों का साथ राहत देगा। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।
वृश्चिक राशि >> तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा।
धनु राशि >> ये, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे, भो
अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं। यदि आप नई जानकारी और क्षमताएँ विकसित करने की थोड़ी ज़्यादा कोशिश करेंगे, तो आपको बहुत लाभ होगा। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा।
मकर राशि >> भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें।
कुम्भ राशि >> गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएँ। इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।
मीन राशि >> दी, दू, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं।
✴️☘️ विशेष आग्रह ☘️✴️
अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन ,भगवान की आरती, माता, पिता व गुरुजनों को प्रणाम करना व मस्तक पर तिलक एवं शिखा (चोटी) अवश्य धारण करायें व हिन्दू धर्म के संस्कार बच्चों को दें एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी को व मित्रों को उपरोक्त संस्कार करने के लिए प्रेरित करें विषेश लाभ मिलेगा !
☘️🙏🏻आपका दिन मंगलमय हो🙏🏻☘️
⚛️⚛️⚛️🙏🏻🙏🏻⚛️⚛️⚛️
पंडित महेश मिश्र नैमिष धाम
कर्मकाण्ड मार्तण्ड
मडियाॅव थाने के पीछे सीतापुर रोड
लखनऊ
☎️ संपर्क सूत्र
--- 9616515189
--- 7310289591
डेस्क
No comments