12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बलिया : थाना रेवती पर पंजीकृत अभियोग में दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया द्वारा वांछित/वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रेवती पुलिस को मिली सफलता ।
थाना रेवती पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 48/21 धारा 376AB भा0द0वि0 व 5m/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अर्पित पटेल उर्फ बड़क पुत्र गुप्तेश्वर पटेल निवासी पचरूखिया नई बस्ती थाना रेवती बलिया को प्र0नि0 यादुवेन्द्र पाण्डेय मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोमवार को पचरूखिया ढाला के पास से समय करीब 06.40 बजे गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
दिनांक 14.03.2021 को उपरोक्त अभियुक्त अर्पित पटेल द्वारा एक अवयस्क उम्र करीब 12 वर्ष के साथ शारीरिक दुष्कर्म किया गया जब वह शौच करने गयी थी । पीड़िता के पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
No comments