आयोजन समिति की बैठक में 17 मार्च से प्रस्तावित क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन - 1 के संदर्भ में हुई चर्चा
रेवती (बलिया) आगामी 17 मार्च से सीएचसी हास्पिटल के समीप होने वाले आर एन पी क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन -1 के सदस्यों की आहूत बैठक मे आयोजन को लेकर आवश्यक चर्चा की गई ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयोजन समिति के संयोजक नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय "कनक" ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नगर के 15 वार्डो की टीमें ही हिस्सा ले सकती है। विजेता टीम को ट्रॉफी व 51 सौ नगद तथा उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 25 सौ नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावे मैन आफ सीरीज को एक कुलर देकर सम्मानित किया जायेंगा । इस प्रतियोगिता को लेकर नगर के क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में आयोजन को लेकर काफी उत्साह है। बैठक में राजू पांडेय , शंभू कान्त तिवारी , गोलू पटेल , कलयुगी पांडेय , सभासद रूपेश पांडेय , संजय गोंड , पंकज साहनी , मुकेश श्रीवास्तव , मुनमुन पांडेय , नशीम , छठ्ठू ठाकुर आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments