नगरा गोली कांड की 17 वीं बरसी स्वास्थ्य सेवा वर्ष के रूप में मनाई जाएगी: राम इकबाल सिंह
बेल्थरारोड, बलिया । भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में नगरा गोलीकांड की 17 वीं बरसी 18 मार्च को स्वास्थ्य सेवा सुधार वर्ष के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया। डाकबंगले पर बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य रामइकबाल सिंह ने कहा कि नगरा गोली कांड की बरसी को हर साल शहीद दिवस के रुप में मनाया जाता है किंतु इस बार स्वास्थ्य सेवा सुधार वर्ष के रुप में जिला कलेक्ट्रेट में मनाया जाएगा। वहां से हजारों कार्यकर्ता जुलुस के रुप में पैदल चल कर जिला चिकित्सालय में पहुंचेगें जहां पर मुंह पर काली पट्टी बांध कर दो घंटे का उपवास किया जाएगा। कहा कि जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं कोमा में हैं। किसी भी सीएचसी पर महिला चिकित्सक गायनोकोलाँजिस्ट की तैनाती नही है। चिकित्सक धडल्ले से बाहर की दवा लिख रहें हैं। अस्पताल रेफलर हो चुके हैं। जनपद में तैनात चिकित्सक यहां ड्यूटी न कर कहीं अन्यत्र जिलों में प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहें हैं। अस्पतालों पर अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीन तक नहीं हैं। पूर्व विधायक ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि 18 मार्च को सीएमओ को पत्रक देकर कोरोना वैक्सीन का व्यापक प्रचार प्रसार कर प्रति दिन एक हजार लोगों को टीकाकरण करने, हर अस्पताल पर एक्सरे व अल्ट्रासाउंट मशीन उपलब्ध कराने, अस्पताल के बोर्ड पर दवाओं की उपलब्धता अंकित करने, महिला डाक्टर की तैनाती करने , चिलकहर सीएचसी को तत्काल शुरु करने, अन्य जिलों में प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले डाक्टरों का वेतन बाधित करने, अस्पतालों में एंटी रैबीज का इंजेक्सन उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी। यदि इन मांगों को पूरा नही किया गया तो अगामी 9 अगस्त से जिला अस्पताल में अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया जाएगा।बैठक में प्रमोद सिंह पप्पू, राधेश्याम यादव, गंगाविष्णु सिंह , मारकंडेय चौहान, पुष्पराज चौहान आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता अरविंदनारायण सिंह व संचालन गीताशरण सिंह ने किया।
संतोष द्विवेदी
No comments