1806 गोल्डन कार्ड के रजिस्ट्रेशन, 5103 को लगी वैक्सीन
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया: सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जनपद में शनिवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत 1806 गोल्डन कार्ड का रजिस्ट्रशन कराया गया। जनपद में 5103 को कोविड -19 की वैक्सीन लगाई गई।
उन्होंने बताया कि जिले में 19 कंटेनमेंट जोन है। इनमें 44 टीमें सर्वे कर रही है। शनिवार को टीम में 172 घरों का सर्वे किया। 11 लक्षणयुक्त व्यक्ति मिले, जिनकी सैंपलिंग कराई गई। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर अन्य प्रदेश से आए हुए कुल 174 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें एक पॉज़िटिव केस मिला, जो नवानगर सिकंदरपुर की रहने वाली महिला है। उन्होंने अपील की है कि अभी भी कोविड-19 से बचाव के लिए सतर्कता बरतें।
No comments