Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोविड-19 को लेकर रहें सतर्क, अभी भी हैं 18 कंटेन्मेंट जोन



रिपोर्ट : धीरज सिंह

- *सर्वे में लगी 57 टीमें कर रही हैं सैम्पलिंग


- *रेलवे व बस स्टेशन पर हो रही स्क्रीनिंग


बलिया: सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने कहा है कि कोविड-19 को लेकर अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। सबसे अपील की है कि सफाई बनाए रखने के साथ मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग, शारीरिक दूरी का ख्याल अभी भी अनिवार्य रूप से रखें। उन्होंने बताया कि जिले में अभी भी 18 कंटेनमेंट जोन है, जो विकास खण्ड बैरिया, बांसडीह, बेरूआरबारी, चिलकहर, दुबहर, हनुमानगंज, नगरा ,सीयर, रेवती, मनियर के अंतर्गत है। इनमें 57 टीमें सर्वे का काम कर रही है। गुरुवार को टीमों के द्वारा 227 घरों में सर्वे किया गया, जिसमें 14 लक्षणयुक्त व्यक्ति पाए गए। सबकी सैंपलिंग कराई गई। हालांकि, इसमें कोई कोविड-19 पॉजिटिव नहीं मिले। वहीं, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर अन्य प्रदेश से आए यात्रियों की भी स्क्रीनिंग करने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को 129 संदिग्ध यात्रियों की कोविड-19 की जांच की गई। सभी लोग निगेटिव पाए गए।


427 गोल्डन कार्ड का रजिस्ट्रेशन, 220 को लगी वैक्सीन


सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत 427 गोल्डन कार्ड का रजिस्ट्रशन कराया गया। वहीं, 220 को कोविड -19 की वैक्सीन लगाई गई। अभियान पर लगातार नजर रखी जा रही है।

No comments