इंडियन आयल कारपोरेशन लि 2021 के चैयरमैन पैनल सम्मेलन में बलिया से चयनित राजेश गौतम ने बढ़ाया जनपद का मान
रेवती (बलिया) गत शुक्रवार को हैदराबाद में आयोजित इंडियन आयल कारपोरेशन लि. 2021 के चेयरमेन पैनल सम्मेलन में गौतम इन्डेन गैस सेवा केंद्र रेवती के प्रबंधक राजेश कुमार गौतम के चयनित होने से जनपद का सम्मान बढ़ा है ।
प्रति वर्ष आयोजित होने वाले सम्मेलन में पूरे देश से 12500 लोगों में 63 लोगो का चयन होता है जिसमें इस बार उ.प्र. के बलिया , बनारस, लखनऊ व सुल्तानपुर से कुल चार लोगो का मात्र चयन हुआ है । उन्हें दोनो तरफ से हवाई जहाज से आने जाने का टिकट भी प्रदान किया गया था ।
जिसमें बलिया जनपद से राजेश कुमार गौतम के चयनित होने पर उन्हें शुक्रवार की सायं हैदराबाद में आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र , लैपटाप सहित स्टाप के लिए पी डी सी किट आदि इन्डियन आयल कारपोरेशन लि के चेयरमेन श्रीकान्त माधो वैद्य द्वारा प्रदान किया गया । राजेश गौतम को सम्मानित किये जाने पर समाजसेवी राजेश गुप्ता , अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी, नगर महामंत्री राजेश केशरी , पूर्व प्रधान विरेश कुमार तिवारी सहित जनपद व क्षेत्र के लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी है ।
पुनीत केशरी
No comments