Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

22 वर्षीय विवाहित महिला के आत्महत्या के आरोप में सास ससुर गिरफ्तार



रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के मानगढ गांव मे रविवार को सुबह 22 वर्षीय प्रियंका उर्फ तारा के अपने घर में पंखे से लटकता शव मिलने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने मृतका के पिता लक्ष्मण चौधरी निवासी गांव अजायबगंज थाना भगवान बाजार जिला छपरा (बिहार ) के तहरीर पर धारा 498 A , 304 B, आई.पी.सी. व 3/4 डी पी एक्ट के तहत पति पप्पू साहनी , ससुर सूबेदार साहनी , सास हीरावती देवी निवासी मानगढ के खिलाफ़ मुकदमा कायम कर रविवार को दोपहर में सुरेमनपुर स्टेशन के समीप ससुर व सास को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कल दिया गया । एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय ने बताया की मृतका का पति पप्पू साहनी इस समय केरल में जे सी बी ड्राईवर है । इस कारण उसकी गिरफ्तारी नही हो पायी है ।

प्रियंका की शादी भगवान बाजार छपरा निवासी लक्ष्मण चौधरी की पुत्री के साथ नवंबर 2020 में हुई थी । दहेज में तय एक लाख की जगह 50 हजार नगद व सामान दिया गया था। दहेज में सोने की सिकड़ी व अन्य सामान के लिए  ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा । तीन सप्ताह पूर्व उसके गांव गये भाई अनूप को बहन से भेंट नही करने दिया गया । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया ।


पुनीत केशरी

No comments