Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 23 तक करें आवेदन

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया: समाज के कमजोर वर्ग के पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति/जनजाति के इंटर पास अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी की नौकरी योग्य बनाने के लिए रोजगार कार्यालय के अधीन शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र के माध्यम से एक वर्षीय प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए 18 से 35 वर्ष तक के इच्छुक अभ्यर्थियों को 23 मार्च तक तारा निवास गली सतनी सराय स्थित रोजगार कार्यालय पर अपना आवेदन देना होगा। इसके बादवहीं पर पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 मार्च को तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 मार्च को सुबह 10:30 बजे होगा। जिला रोजगार सहायता अधिकारी पूनम रानी ने बताया कि प्रशिक्षण में असुलिपिक हिंदी, टाइप (हिंदी/अंग्रेजी) सचिवीय पद्धति, बुक कीपिंग, तर्कशक्ति एवं गणित, भाषा(हिन्दी/अंग्रेजी), सामान्य ज्ञान के साथ साक्षात्कार तथा कंप्यूटर संचालन निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है।

No comments