Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अधूरे सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन 25 मार्च तक हो जाएं पूर्ण : जिलाधिकारी

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया: जिलाधिकारी ने मंगलवार को सीयर ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया कि समस्त अभिलेखों को अपडेट रखा जाए और उसका रखरखाव हमेशा ठीक रखें। ऐसा नहीं कि जहां निरीक्षण हो वहीं ठीक रहे। हर ब्लॉक के लिए यह निर्देश है। 


निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालय के निर्माण के बारे में पूछताछ की। कहा कि हर हाल में 20 से 25 मार्च तक सभी पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए। बताया गया कि सीयर ब्लॉक में छह जगह भूमि की उपलब्धता नहीं होने से नहीं बन पाया है। एडीओ पंचायत का निर्देश दिया कि स्वयं हर गांव में भ्रमण कर यह देख लें कि हर घर शौचालय है या नहीं। डीडीओ-पीडी को निर्देश दिया कि इसकी क्रॉस चेकिंग करते रहें। निलम्बित सफाईकर्मी अनिल यादव के सम्बन्ध में कहा कि जांच अधिकारी जांच करके नियमानुसार कार्रवाई करें। अन्यथा उसको बहाल कर अन्य ब्लॉक में ट्रांसफर कर उससे सफाई का काम लिया जाए। स्वच्छ भारत मिशन का खंड प्रेरक से मिशन सम्बन्धी जानकारी ली। एडीओ आइएसबी ने समूह गठन के बावत बताया कि 216 लक्ष्य के मुकाबले 130 का गठन हो गया है, जिसमें 107 के खाते भी खुलवाए जा चुके हैं। ऑडिट आपत्तियों के बारे में कहा कि बिना इंतजार किए आपत्ति निस्तारित कर रिपोर्ट भेज दें। मनरेगा सेल में निरीक्षण के दौरान एपीओ सुमित सिंह को निर्देश दिया कि जहां काम हो रहा हो, वहां पानी आदि की समुचित व्यवस्था रहे। बीडीओ व सभी ब्लॉक स्टाफ मौजूद थे।



No comments