उद्घाटन मैच में वार्ड नं दो की टीम ने वार्ड नं 4 को 17 रन से किया पराजित
रेवती (बलिया) नगर के सीएचसी के निकट स्थित मैदान में आयोजित आर एन पी क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन -1 के उद्घाटन मैच में नगर की वार्ड नं 2 की टीम ने वार्ड नं 4 की टीम को 17 रन से परास्त किया ।
टॉस वार्ड नं 4 के कप्तान रवि साहनी ने जीता तथा फील्डिंग करने का निर्णय लिया । वार्ड नं 2 के कप्तान जे पी पासवान के नेतृत्व में पहले वेटिंग करने उतरी टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 134 रन बनाया । जबाब में खेलने उतरी वार्ड नं 4 की टीम 117 रन बनाकर आल आउट हो गई । वार्ड नं 2 की टीम को 17 रन से विजेता घोषित किया गया । 43 रन बनाने वाले वार्ड नं 2 के अंशु को मैन आफ द मैच घोषित किया गया । इस प्रतियोगिता में नगर के 15 वार्डो की टीमें भाग ले रही है । इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्धाटन स्थानीय थाना के एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय ने फीता काटकर किया गया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नगर में आयोजित इस प्रतियोगिता से 15 वार्डो की प्रतिभाओं में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को एक पहचान के साथ एक मजबूत टीम भी तैयार होगी । मैन आफ द मैच घोषित अंशु को कनक पांडेय व वार्ड नं 2 के सभासद कौशल कुंवर द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस अवसर दौरान आयोजक कनक पांडेय द्वारा एस एच ओ सहित उपस्थित सभासदों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर वीरेन्द्र गुप्ता , मुन्ना रावत , प्रेम कुमार साहनी , गोलू पटेल , राजेश गुप्ता , कलयुगी पांडेय , रूपेश पांडेय , राजू पांडेय, अमन साहनी , पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
--------
पुनीत केशरी
No comments