40 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार
रेवती (बलिया) पंचायत चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन टाडा के निर्देश चलाये जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने गत बुधवार की देर सायं नगर के दुसाध टोली वार्ड नं 2 में औचक छापामारी के दौरान 40 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया ।
मुखबिर से शराब बनाने की सूचना मिलते ही एस.आई. अखिलेश नारायण सिंह , कांस्टेबल शैलेश , अरूण यादव आदि पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा शराब बनाते हुए 40 लीटर शराब के साथ एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ किये जाने पर उसने अपना नाम राजेश कुमार पासवान निवासी गांव अखार थाना दुबहड बताया । वह यहां रिश्तेदारी मे रहकर शराब तैयार करता था।
-------
पुनीत केशरी
No comments