Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

48 घण्टे में लूट का पर्दाफाश कर शत प्रतिशत लूट का माल बरामद व लूटेरे पिस्टल सहित गिरफ्तार


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय के निर्देशन में रेवती थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे पियरौटा के पास लूटी गई अंग्रेजी शराब लदी पिकअप वैन को बरामद कर लिया । तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने प्रयुक्त पिस्टल , बुलेट व नकदी भी बरामद किया है । रंजीत कुंवर निवासी भटवलिया थाना रेवती की तलाश में पुलिस जुटी हुई है । 


बता दें कि 28 फरवरी की सुबह कोलनाला क्रासिग के पास चार बदमाशों ने पिकअप के ड्राइवर राजकुमार निवासी सिताबदियरा को गोली मारकर शराब लदी पिकअप गाड़ी व पांच हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस अधीक्षक ने स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार व प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय को घटना का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी दी। टीमों ने धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन से अहम सुराग तलाश लिए। सूचना मिली कि लूट की पिकअप को शराब सहित बदमाश बेचने के लिए बिहार ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने पिपरौटा हल्दी मार्ग पर मुठभेड़ में गाड़ी सहित विशाल यादव निवासी दलछपरा, धीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू निवासी भाखर व कृष्णा सिंह निवासी भरसौता, स्थाई पता जाफरपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने बताया कि पिकअप पर लदी 107 पेटी 8 पीएम व आठ पेटी रायल स्टैग अंग्रेजी शराब, लूट के 1600 रुपये, प्रयुक्त असलहे, जिदा व खोखा कारतूस, एक बुलेट बरामद हुई। सभी ने बलिया से शराब लोड करके बैरिया जा रही पिकअप को रेलवे फाटक पर लूटा लिया था। शराब लाद कर बिहार बेचने ले जाने की फिराक में थे। एसपी ने दिया 15 हजार का इनाम शराब लदी पिकअप वैन लूट की घटना का त्वरित व सफल अनावरण कर शत-प्रतिशत बरामदगी करने वाली टीम को प्रोत्साहन हेतु पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देन की घोषणा की।

No comments