बलिया के इस पूर्व विधायिका के कोल्ड स्टोरेज से मिला 52 पेटी शराब बरामद, हड़कंप
मनियर (बलिया) मुखबिर की सूचना पर मनियर पुलिस ने स्वाट टीम के साथ क्षेत्र के गंगापुर मे पूर्व विधायिका (मंजू सिह ) के बंद पड़े कोल्डस्टोरेज से मंगलवार की देर रात हरियणा निर्मित 52 पेटी अंग्रेजी शराब को तश्कर के साथ गिरफ्तार कर थाने लाई। बुधवार को सम्वंन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस कारवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब तश्करी व निष्कर्षण की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि गंगापुर स्थित पूर्व विधायिका मंजू सिंह के बंद पडे कोल्डस्टोरेज में तश्करी के लिए अग्रेजी शराब की पेटिया विहार ले जाने के लिए रखी गई है। जिस पर स्वाट टीम के साथ मनियर पुलिस ने मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान बंद कोल्डस्टोरेज से हरियाणा निर्मित गोल्डेन ग्रीन व सुपर स्पीड व्हीस्की की 52 पेटी में 180 एमएल की 2496 शिशी व 3 प्लास्टिक की बोरी में 460 शीशी के साथ 20 खाली शीशी तथा 14 रैपर वह 17 ढ़क्कन सहित अभियुक्त सुखपुरा थाना क्षेत्र के बिलारी गांव निवासी चमन यादव का पुत्र संगम यादव को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संगम यादव ने बताया कि मैं और गड़वार थाना क्षेत्र के जनेउपुर निवासी चन्द्रदीप यादव का पुत्र पंचानंद यादव व सुखपुरा थाना क्षेत्र के तपनी निवासी परमात्मा यादव का पुत्र अखिलेश यादव मिलकर डीसीएम गाड़ी से आजमगढ़ से हरियाणा निर्मित अवैध शराब लाकर उक्त बंद कोल्डस्टोरेज में रखकर वहा से ऊंचे दामों में बिहार में बेचने का कार्य करते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं चालान कर शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है।गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी संजय सरोज, उप निरीक्षक मनियर प्रभाकर शुक्ला, विजय प्रकाश त्रिपाठी, कांस्टेबल अतुल सिंह, अनूप सिंह, वेदप्रकाश दूबे, नागेन्द्र पाण्डेय, विनय कुशवाहा, विजय राय, अनिल पटेल रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments