आर एन पी क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन क्रमशः 8 रन से वार्ड नं सात व 4 विकेट से वार्ड नं एक की टीम विजेता घोषित
रेवती (बलिया) आर एन पी क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन -1 के चौथे दिन नगर के चार वार्डो के बीच मुकाबला (मैच) हुआ। पहले मैच में वार्ड नं 7 की टीम ने कप्तान दीपक के नेतृत्व में बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 132 रन बनाये । जबाब में कप्तान महताब आलम के साथ खेलने उतरी वार्ड नं 11 की टीम 124 रन बनाकर आल आऊट हो गई। 8 रन से वार्ड नं सात की टीम को विजेता घोषित किया गया । तीन विकेट लेने वाले वार्ड सात के खिलाड़ी राकेश को मैन आफ द मैच घोषित किया ।
दूसरे मैच में वार्ड नं 3 की टीम ने निर्धारित ओवर में 125 रन बनाया । जवाब मे वार्ड नं एक की टीम ने 126 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया । 22 रन बनाकर एक विकेट लेने वाले वार्ड नं एक के मंजूर आलम को मैन आफ मैच घोषित किया गया । सभासद संजय गोंड , सुरेन्द्र पासवान , सुरेश जी व शंभूकान्त तिवारी द्वारा मैन आफ द मैच घोषित खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । कंमटेटर अंकुर सिंह, अम्पायर रूपेश पांडेय रहे । इस दौरान आयोजक नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय , राजेश गुप्ता , गोलू पटेल , कलयुगी पांडेय , राजू पांडेय आदि मौजूद रहे ।
-------
पुनीत केशरी
No comments