90 लीटर शराब के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार
रेवती (बलिया) पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन टाडा द्वारा अपराध व अपराधियों के साथ अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहें अभियान के तहत स्थानीय पुलिस द्वारा नगर के वार्ड नं दो पासवान बस्ती में की गई औचक छापामारी के दौरान 90 लीटर शराब के साथ महिला सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया गया ।
एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिलने पर एस आई वी पी पांडेय ने कांस्टेबल सोनू रजक , जय हिंद व महिला कांस्टेबुल सरिता पटेल के साथ रविवार को दिन में औचक छापामारी के दौरान दीपक पासवान के पास 50 लीटर व महिला लाली देवी के पास से 40 लीटर कच्ची शराब के साथ घर से बाहर बनाते हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया ।
पुनीत केशरी
No comments