Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक कन्टेनर व दो पिकअप में 960 पेटी अवैध शराब पुलिस ने पकड़ा

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : थाना गड़वार जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 कन्टेनर व 02 पिकअप से भारी मात्रा में 960 पेटी अवैध शराब(कीमती लगभग 40 लाख रु0) बरामद किया गया।

 पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए जनपद में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में गड़वार पुलिस को मिली भारी सफलता।

 प्र0नि0 गड़वार मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र में  थे कि जरिये मुखबीर अवैध शराब की सूचना मिली । इस सूचना पर विश्वास कर प्र0नि0 गड़वार पुलिस टीम के साथ जिगनी रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे जहाँ एक पिकअप आती दिखाई दी जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो पिकअप चालक पुलिस टीम को देखकर गाड़ी छोड़कर भाग गया मौके पर पिकअप को  चेक किया गया तो उसमें गैर प्रान्त से निर्मित गोल्डेन ग्रीन विस्की चण्डीगढ निर्मित 230 पेटी प्रत्येक पेटी मे 180ML की 48 शीशी शराब बरामद हुयी, तभी मुखबीर द्वारा बताया गया कि बरामद पिकअप के साथ की अन्य गाड़ी पास ही में ग्राम पियरिया के एक ईट भट्ठे पर खडी है जिसके अन्दर और शराब लदा है जिसे गैर प्रान्त से निर्मित शराब प्रधानी चुनाव में बटवाने व अधिक पैसा प्राप्त करने हेतु बिहार राज्य में भेजा जाता है। इस सूचना पर जय प्रकाश सिंह के ईट भट्ठे पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी तो पुलिस वालो को देखकर मौके से कैन्टेनर व पिकअप चालक गाड़ी व शराब छोड़कर फरार हो गये, जब कैन्टेनर गाड़ी को चेक किया गया तो आगे न0 प्लेट पर PB11OB 6468 नम्बर अंकित था तथा पीछे  के नम्बर प्लेट पर PB11 CB 6468 अंकित है नम्बर प्लेट बदलकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी उक्त कैन्टेनर में 520 पेटी अवैध देशी शराब गोल्डेन ग्री विस्की चण्डीगढ निर्मित बरामद हुई जिस पर फार सेल इन अरुणांचल प्रदेश लिखा है तथा पिकअप वाहन के अन्दर 210 पेटी उपरोक्त कम्पनी की अवैध देशी शराब बरामद हुई। बरामद कैन्टेनर व पिकअप वाहन को पुलिस कब्जे में लिया गया।

कैन्टेनर वाहन स्वामी व चालक तथा दोनो पिकअप वाहन स्वामी व चालक एवं ईंट भट्ठे मालिक की जाँच की जा रही हे ।उक्त के सम्बन्ध में थाना गड़वार पर मु0अ0स0 35/21 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 420/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा वाहनो को 207 MV ACT में सीज कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

उल्लेखनीय है कि जनपद में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बलिया पुलिस द्वारा पिछले 01 महीने में कुल 1900 पेटी अवैध शराब बरामद बरामद की गयी है  जिसका बाजार मूल्य लगभग 01 करोड़ रु0 है ।


No comments