Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल,ATM,पैन कार्ड व अवैध असलहे व मादक पदार्थ के साथ दो लोग गिरफ्तार



रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया :  दुबहड़ थाना पुलिस  द्वारा  चोरी  की मोटरसाइकिल / मोबाइल/ATM/ पैन कार्ड व अवैध असलहे व मादक पदार्थ के साथ दो लोग गिरफ्तार ।

 पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना दुबहड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

दिनांक 10.03.2021 को प्र0नि0 दुबहड़ अनिल चन्द्र तिवारी मय हमराही फोर्स द्वारा चेकिंग के दौरान जनेस्वर मिश्र सेतु  के पास  से  02 अभियुक्तों 1. अकबर अली पुत्र मनजी निवासी जनाड़ी थाना दुबहड़ जनपद बलिया  2. लाल गुलाबी पुत्र कल्टू निवासी जनाड़ी थाना दुबहड़ जनपद बलिया  को चोरी/छिनैती  के 03 अदद मोबाइल जो अलग अलग कम्पनी के हैं तथा 01 अदद मो0सा0 TVS स्टार , 04 अदद ATM, 01 अदद पैन कार्ड, 1.5 किलो नाजायज गांजा  तथा 01 अदद अवैध तमंचा  मय  कारतूस व  01 अदद नाजायज  चाकू  के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना दुबहड़ पर मु0अ0सं0-22/21 धारा 41/411/413/414/420/467/468/471 भादवि, मु0अ0सं0-23/2021 धारा 8/20 NDPS ACT  तथा मु0अ0सं0- 24/21 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0-25/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट  पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।


No comments