Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेलवे क्रॉसिंग पर हुई पिक अप लूट घटना में शामिल चार अन्य आरोपी गिरफ्तार



रेवती (बलिया) गत 28 फरवरी को स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवती बैरिया मार्ग पर कोलनाला रेलवे क्रॉसिंग पर हुई पिक अप लूट तथा चालक को गोली मारने की घटना में शामिल चार अन्य आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चलान न्यायालय कर दिया गया । 

उक्त विवेचना की जांच कर रहें एस आई मायाशंकर दूबे को विवेचना के दौरान पता चला कि पिक अप चालक राजू यादव निवासी गांव खवारापुर थाना बड़हरा , जिला भोजपुर, रितेश यादव निवासी गांव खलीफाटोला थाना बड़हरा जिला भोजपुर , मुकेश यादव निवासी गांव  रामफलटोला थाना बड़सरा जिला भोजपुर तथा विक्की सिंह निवासी गांव भवनटोला थाना बैरिया चारों आरोपी बलिया के बृजेश सिंह व अरूण सिंह के साथ विदेशी मदिरा के गोदाम से दुकान पर शराब बेचने के नाम पर शराब उठाकर उसे ऊंचे व मंहगे दामों पर बिहार तस्करी के द्वारा बेचने के कार्य में संलिप्त थे । गत 28 फरवरी को पिक अप लूट की घटना की विवेचना के दौरान इनका नाम प्रकाश में आने पर शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर एस आई परमानंद त्रिपाठी , मायाशंकर दूबे ने पुलिस टीम के साथ छेड़ी पुलिया से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 420 , 60/63 आबकारी के तहत चालान न्यायालय कर दिया गया । 

बताते चले कि बीते 28 फरवरी को कोलनाला रेलवे क्रॉसिंग पर पिक अप चालक राजू यादव को गोली मारकर पिक अप लूटे जाने की घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन टाडा के निर्देशन में एस एच ओ यादवेंन्द्र पांडेय तथा एस ओ जी (स्काट) प्रभारी राजकुमार सिंह  द्वारा घटना में प्रयुक्त असलहा, शराब लदी पिक अप के साथ घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों विशाल यादव निवासी गांव दलछपरा , धीरज सिंह उर्फ छोटू निवासी गांव भाखर , कृष्णा सिंह निवासी गांव भरसौता जाफरपुर थाना सिंधारी जिला आजमगढ़ को 48 घंटा के अंदर  2 मार्च को पियरौटा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया । जबकि एक आरोपी रंजीत कुवर भटवलिया अभी फरार है । उसकी गिरफ्तारी हेतू पुलिस प्रयासरत है ।


पुनीत केशरी

No comments