थाना प्रभारी ने किया चुनाव के दृष्टिगत पोलिंग बुथों का स्थलीय निरीक्षण
गड़वार(बलिया) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस एक्शन मोड में आ गई है।रविवार को प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने क्षेत्र के जिगनी,सरयां, दामोदरपुर, नारायनपाली सहित दर्जनों मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।बूथ पर आने वाले मतदाताओं के लिए बिजली,पानी,शौचालय, प्रकाश की व्यवस्था व दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप आदि को जांचा।साथ ही साथ सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालयों में बॉउंड्री वाल व मतदान केंद्र बने विद्यालय गांव के बाहर आबादी से दूर हैं अथवा गांव के अंदर बने हैं की भी जानकारी क्षेत्र भ्रमण कर किए।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए शासन के निर्देशों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।थाना क्षेत्र के गांवों में अराजकता फैलाने वालों व्यक्तियों पर कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील किया कि क्षेत्र में कोई अराजक तत्व व संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी हो तो पुलिस को तुरंत सूचना दें।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments