नगरा थाना क्षेत्र के दो अभियुक्तों पर जिला बदर की कार्यवाही
बेल्थरारोड, बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की हो रही तैयारियों को देखते हुए नगरा पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने दो अभियुक्तों पर जिला बदर की कार्यवाही की है। थाना क्षेत्र के नरहीं निवासी भीम सिंह व बिहराहरपुर निवासी मोहन यादव को छः माह के लिए जिला बदर किया गया। दोनों अभियुक्त कई मुकदमों में वांछित हैं। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त यदि कहीं क्षेत्र में दिखाई देते हैं तो इनके विरुद्ध पुनः जिला बदर व मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार पांच और अभियुक्तों पर जिला बदर की कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी के यहां रिपोर्ट भेंजी गई है। इसी क्रम में पुलिस ने विभिन्न गांवों के दस हिस्ट्रीशीटरों पर मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
संतोष द्विवेदी
No comments