Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

परिषदीय विद्यालयों में नित नए प्रयोग कर बच्चो को शिक्षित किया जा रहा है: बीएसए


बेल्थरारोड, बलिया। विकास खंड स्तरीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह एवं अन्य अतिथियों ने मंगलाचरण के बीच मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में शिक्षा क्षेत्र के तमाम प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत, देश गीत, नृत्य आदि प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया।

      समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिव नारायण सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा में अब पहले की स्थिति नहीं रही। परिषदीय विद्यालयों में काफी परिवर्तन हुआ है। शिक्षकों द्वारा नित नए नए प्रयोग कर बच्चो को शिक्षित किया जा रहा है। कहे कि जनपद के प्राथमिक शिक्षक मिशन की तरह कार्य कर रहे है। कोरोना काल में भी प्राथमिक शिक्षक ऑन लाइन क्लासेज व एप के माध्यम से बच्चो को पढ़ाने का काम कर रहे थे। शिक्षकों का भरपूर प्रयास रहा है कि बच्चो को चाहे जिस माध्यम से हो, शिक्षित किया जाए। उन्होंने प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह की सफलता हेतु शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सभी शिक्षा समारोहों में प्रतिभाग करने और बच्चो को अधिक से अधिक शिक्षित करने का आह्वान किया। कहे कि शिक्षक अपने परिश्रम से जनपद को उचाई पर ले जा रहे है। समारोह में छात्राओं ने सरस्वती वंदना वीणा बजा दो मां, मेरी गीत अमर कर दो प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा डंडा के छात्राओं ने भी सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। पीएस बराईच की छात्राओं ने स्वागत गीत तुम भले पधारे मेहमान, कंपोजिट विद्यालय नरही के छात्राओं ने स्वागत गीत अथ स्वागतम्, शुभ स्वागतम् प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। प्राथमिक विद्यालय चचयां के बच्चो द्वारा नाटक शिक्षा का महत्व व पीएस बराइच के बच्चो द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लघु नाटिका प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा अवधेश कुमार सिंह, राजीव नयन पांडेय, सत्य प्रकाश सिंह, शिवानी सिंह, संजीव कुमार सिंह असगर अली अंसारी सहित अन्य शिक्षकों को कायाकल्प पुरस्कार तथा छात्रों को प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने आपरेशन कायाकल्प पर अपने विचार व्यक्त किए। पुरातन छात्र तारकेश्वर मिश्र राही, नुरुल होदा ने भी अपना विचार व्यक्त किए। एसआरजी आशुतोष कुमार तोमर, एआरपी दयाशंकर, अजीत यादव, संजय यादव, शैलेन्द्र प्रताप, वीरेंद्र यादव,शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार सिंह तेगा, रजनीश दुबे, मीना सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। संचालन गजेन्द्र प्रताप यादव ने किया।

                                 

संतोष द्विवेदी

No comments