पंचायत चुनाव के मद्देनजर उपनिरीक्षक ने किया बूथों भ्रमण
हल्दी, बलिया। बासंडीह रोड थाना क्षेत्र के रोहुंआ चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक रवीन्द्र पटेल ने रविवार को अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।इस दौरान वे बिगही,रोहुंआ, पुरास समेत कई बूथों पर पहुंचे। इन्होंने बूथों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा ग्रामीणों से जानकारी ली,पूछा कि क्या कभी चुनाव में यहां झगड़ा फसाद हुआ है? वहीं झगड़ा फसाद करने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली। साथ ही बूथों के आस पास रहने वालों को भी हिदायत दी गई। यह सारी तैयारियां पंचायत चुनाव को लेकर की जा रही है। ऐसे में पुलिस अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने में दमदारी से जूटी है।वहीं चौकी इन्चार्ज रवीन्द्र पटेल ने बताया कि अब तक सैकड़ों लोगो को 107, 116 के तहत पैबंद किया गया है, अभी भी चुनाव में धांधली करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इस मौके पर दीवान वंशराज यादव, कान्स्टेबल सूरज रहे।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments