काली मंदिर में लगी मूर्ति से सोने की आंख चोरी
हल्दी, बलिया । थाना क्षेत्र के सीताकुंड गांव के पूरब स्थित काली मंदिर में लगे मूर्ति से सोने की आंख चोर उड़ा लेे गए। जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस से की है।
सीताकुंड गांव के काली मंदिर में स्थित काली मां की सोने की आंख सोमवार को दोपहर बाद चोरों ने चोरी कर ली।ग्रामीणों को जानकारी हुई तो इसकी लिखित शिकायत की देर शाम पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। जिसके ग्रामीणों में रोष है। बताते चले कि एक वर्ष पहले भी चोरों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया था । शिकायत करने वालों में ग्राम प्रधान कमलेश यादव, पूर्व सैनिक अनिल तिवारी, पप्पू तिवारी,हेमंत पान्डेय, सोनू दुबे आदि रहे।
सुशील द्विवेदी
No comments