Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीआरसी कार्यालय मनियर के प्रांगण में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

 


मनियर (बलिया) बीआरसी कार्यालय मनियर के प्रांगण में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर ओमप्रकाश दूबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव व खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश दूबे ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। सुकुली बच्चो ने स्वागत गीत गाकर अतिथियो का मन मोह लिया ।मुख्य अतिथी ने कहा कि 

प्रेरणा ज्ञानोत्सव का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों व अभिभावकों को एक साथ मिलकर विद्यालय से जुड़ाव व बच्चों की शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जोड़ा जाना है। विद्यालयों की कायाकल्प व बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता के साथ ही कायाकल्प के तहत विद्यालयों के शौचालय, स्वच्छ पानी, साफ सफाई व चाहर दिवारी को दुरूस्त करने के लिए सरकार की योजनाओं का समुचित उपयोग करने की जरूरत है।  विधालय के शिक्षको ने स्मृत चिन्ह देकर मुख्य  अतिथियो का स्वागत किया ।इस मौके पर शिक्षक अजय सिंह, सतीश चन्द्र वर्मा, अनुपम राय, कमलेश्वर पाण्डेय, संजय कुमार, गोपाल सिंह, कमलेश सिंह, जितेन्द्र यादव, लल्लन गुप्ता, कृष्ण बिहारी शर्मा, बीर बहादुर वर्मा, अमरेश यादव,राघवेन्दर यादव , अनिल प्रसाद, विद्यासागर मिश्रा, सुनिल शर्मा, ऐनुलहक, नियाज़ अहमद, दिग्विजय सिह , राजकुमार पटेल  आदि रहे। संचालन सुधीर कुमार ने किया।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments