नारी अपना फर्ज निभाएं तो सम्मान की हकदार होती है : सुनीता तिवारी
मनियर, बलिया । समाज सेविका सुनीता तिवारी ने कहा नारी का सम्मान करना पुरुष वर्ग का कर्तव्य होता है । नारी अपने परिश्रम, कर्तव्य, निष्ठा व लगन के बल पर समाज में इज्जत पा रही है ।नारी घर की रौनक है।नारी जिस रूप में हो वह फर्ज उस रूप में निभाए तो वह परिवार में सम्मान की हकदार होती है। जैसे पति के साथ पत्नी के रूप में, भाई के साथ बहन के रुप में, सास ससुर के साथ बहू एवं माता पिता के साथ बेटी के रूप में अपना फर्ज अदा करें । समाज सेविका मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता तिवारी निवासी गंगापुर थाना मनियर जनपद बलिया की है जिन्होंने अपने विचार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में रखा। उनकी शादी के कुछ वर्षों बाद ही सुहाग उजड़ गया ।उसके बाद उन्होंने आत्म निर्भर बनने का फैसला लिया। उन्होंने समाज सेवा का व्रत उठाया और बाल विकास पुष्टाहार विभाग में उसे मिनी आंगनबाड़ी के पद पर नौकरी मिली। वह अपने कर्तव्य की भली भांति निभाती है और इसके अतिरिक्त सरकार की विभिन्न योजनाएं पल्स पोलियो ,टीका करणआदि कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। उसके समाज सेवा का कायल विभाग का हर व्यक्ति है।
राममिलन तिवारी
No comments