मनरेगा में सरकारी धन का दुरुपयोग नौ पर मुकदमा
हल्दी, बलिया । विकास खण्ड बेलहरी अंतर्गत दो गाँवो में विगत 11 फरवरी को जांच करने आये अपर आयुक्त मनरेगा,ग्राम्य विकास उ०प्र० के साथ आयी टीम ने ग्यारह कार्यो की जांच में सरकारी धन का दुरुपयोग व कूट रचित अभिलेख तैयार कर शासकीय धन का दुरुपयोग व वित्तीय अनियमितता पर जिलाधिकारी बलिया अदिति सिंह के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी बेलहरी ने रविवार के दिन दोनों ग्रामसभा के ग्राम प्रधान ,संबंधित सचिव ,तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक पर रविवार की शाम हल्दी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।जिसके बाद से संबंधित लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है।
विकास खण्ड बेलहरी के ग्राम पंचायत रेपुरा व उदवंतछपरा में मनरेगा योजना अंतर्गत कराये गए कार्यो की जांच के लिए 11 फरवरी को आयुक्त मनरेगा ग्राम्य विकाश उ०प्र० योगेश कुमार के साथ आजमगढ़ मण्डल के प्राविधिक परीक्षक व जिला मुख्यालय की टीम ने स्थलीय निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया था।जिसमे रेपुरा ग्रामसभा के तीन तथा उदवंतछपरा के एक बिंदु पर वित्तीय अनियमितता तथा अपने पद के दायित्व का सम्यक निर्वहन न करने के साथ साथ कूट रचित अभिलेख तैयार करने का दोषी पाए गए रेपुरा ग्राम पंचायत के तत्कालीन प्रधान राजेन्द्र यादव,सचिव रविन्द्र नाथ,तकनीकी सहायक (ग्राम पंचायत)विनोद कुमार सिंह,ग्राम रोजगार सेवक जितेंद्र ठाकुर तथा उदवंतछपरा पंचायत के तत्कालीन प्रधान श्रीमती सविता देवी,सचिव भूपेश कुमार,तकनीकी सहायक (ग्राम पंचायत)गिरीशचन्द्र पाण्डेय तथा रोजगार सेवक धातृ चरण उपाध्याय पर खण्ड विकास अधिकारी बेलहरी को जिला अधिकारी बलिया ने मुकदमा पंजीकृत करने के साथ निलंबन व प्रस्तावित उपव्यय की धनराशि की वसूली करने के लिए निर्देशित किया है।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments