फाल्गुन के चढ़ते रंग के बीच चट्टी चौराहों पर चुनावी चर्चा का माहौल गर्म
मनियर, बलिया । फाल्गुन के चढ़ते रंग के बीच चट्टी चौराहों पर जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है पंचायत चुनाव से है।आरक्षण की सुची प्रकाशित होने की घड़ी जस जस नजदीक आ रही है चुनाव से सम्बन्धित प्रत्याशियो की नीदे उड़ती जा रही है गौरतलब हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतर्गत ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत चुनावों की तिथि घोषणा को लेकर आम जन सहित संबंधित प्रत्याशियों की टकटकी शासन द्वारा जारी होने वाली आरक्षण की सुची पर पर लगी हुई है। मगर चट्टी चौराहे पर जिस चीज को लेकर सबसे अधिक बात हो रही है वो है आरक्षण की स्थिति को लेकर हैै । इसे लेकर राजनैतिक जानकार व समीक्षक अपने हिसाब से अपनी अपनी अटकलें तो लगा रहे हैं लेकिन तस्वीर का यह पहलू शासन की घोषणा व सूची प्रकाशन के बाद ही साफ हो पाएगा । सीटों की स्थिति को लेकर अटकलों के इस गर्म बाजार ने संभावित प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ा दी है। लोगों की मानें तो आशंका इस बात की है कहीं आरक्षण के अनुसार सीट किसी और के पाले में चले जाने से वर्षो से जनता की सेवा उनकी दावेदारी बिना लड़े ही खत्म ना हो जाए । ऐसी स्थिति को देखते हुए चुनावी चर्चाओं के बीच चुटकीले अंदाज में नेक्स्ट मोड़ की बात रह-रहकर निकल जा रही है। सुना तो ये भी जा रहा है कि कई संभावित चेहरे ऐसे हैं जो जनता के बीच पैठ बनाए रखने के उद्देश्य से रात-दिन एक किए हुए हैं। अब देखना ये है कि आरक्षण किसको किस करवट बैठाता है ।
राममिलन तिवारी
No comments