Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें इस नगर पंचायत के सभासदों ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर क्यों लगाई गुहार

 


मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर के आधा दर्जन से अधिक   सभासदों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्रक देकर अनियमित तरीके से हुई निविदा प्रकाशन को निरस्त करने के  संबंध में व  पुन: निविदा डालने केलिए प्रर्याप्त समय देकर पुनः निविदा प्रकाशन करने की गुहार लगाई है।

सभासदों ने अपने दिए पत्रक में दर्शाया है कि पं दीन दयाल उपाध्याय आदर्श योजना 30 जनवरी 2020 को स्वीकृति हुई थी।जिसका उपयोगिता अवधि 31 मार्च 2020 तक थी। जिसको नगर पंचायत मनियर के प्रशासक वह ईओ ने दर्शाया 11 मार्च 2021 को समाचार पत्र में निविदा प्रकाशन की सुचना दी गई। जबकि उक्त निवीदा 10 मार्च से ही पोर्टल पर  चल रही है  जिसमें निवीदा  प्रकाशन के सुचना के दिन महाशिवरात्रि की छुट्टी थी। तथा निविदा डालने की तिथि 16 मार्च रखा गया है। ऐसे में 13 व 14 मार्च को अवकाश है। तथा 15 व 16 मार्च को बैंक हड़ताल है। इस निविदा में जानबूझकर ऐसा तिथि रखा गया है। ताकि निविदा अपने चहेते को दिया जा सकें। जबकि निविदा डालने व खोलने की तिथि में 15 दिन का समय होना चाहिए। सभासदों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस प्रकार कि अनियमितता पूर्ण प्रकाशित निविदा को निरस्त कर नियमानुसार उपयोगिता अवधि प्राप्त कर प्राकलन रिवाइज कराकर निविदा प्रकाशन व डालने के बीच प्रर्याप्त समय देकर पुनः निविदा प्रकाशित किया जाय। सभासदों में प्रमिला देवी, शिल्पी देवी, इफ्तेखार अहमद, गिरजाशंकर राय, विनय जायसवाल, उषा देवी, अमित कुमार सिंह, प्रभावती देवी, मीरा सिंह रहे।



राममिलन तिवारी

No comments