Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जागरूकता सचल जांच प्रयोगशाला के वाहन को उपजिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



मनियर (बलिया) केन्द्र सरकार द्वारा संचालित (इट राइट इण्डिया) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जागरूकता सचल जांच प्रयोगशाला के वाहन को उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य ने बांसडीह से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया वाहन मनियर बस स्टैण्ड पर पहुंच कर दर्जनों मिठाई दुकानदारों के मिठाईयो के सेम्पलिगं लेकर  प्रारंभिक जांच  की । खराब बने मिठाईयो को जांच कर  दुकानदारों को चेतावनी दी। उक्त 

सचल वाहन पर उपस्थित मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि केन्द्र सरकार की मंशा है कि खाद्य पदार्थों का नमुना लेकर  प्रारंभिक जांच की जाय व खाद्य पदार्थो मे  प्रयोग किए गए सामग्री की  जांच कर उसमें प्रयोग किए गए नुकसानदेह पदार्थों का सार्वजानिक कर पहले चेतावनी दी जा रही है। कि खाद्य पदार्थ में ऐसे केमिकल का प्रयोग न करें। जिससे आम जन मानस को सेहत को नुकसान  करें। खाद्य पदार्थों में जो भी समान नकली पाई गई। उसे चिन्हित कर चेतावनी दी भी गई। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार व खाद्य सहायक दयाशंकर थे।



राममिलन तिवारी


No comments