टीडी कालेज ने धनौती को चार रन से पराजित कर पक्की की फाइनल में जगह
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया। जय मां काली रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 काली मा स्थित खेल मैदान पर सोमवार को आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी कामता सिंह, विशिष्ट अतिथि छोटू सिंह, बूढा सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच गाजीपुर बनाम टीडी कॉलेज बलिया के बीच खेला गया। जिसमें टीडी कालेज ने एक रन से गाजीपुर को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। जबकि दूसरा मैच सहतवार बनाम धनौती के बीच खेला गया है। जिसमें धनौती की टीम ने सात विकेट से सहतवार को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। तत्पश्चात सेमी फाइनल का मैच टीडी कॉलेज बनाम धनौती के बीच खेला गया। जिसमें टीडी कॉलेज में धनौती को चार रन से पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीडी कॉलेज टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 61 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में उतरी गाजीपुर की टीम ने 7 विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी। इस प्रकार टीडी कालेज की टीम एक रन से विजई हुई। मैन ऑफ द मैच डीडी कॉलेज के माइकल को दिया गया। वहीं दूसरे मैच में टॉस जीतकर सहतवार की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 70 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी धनौती की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस प्रकार धनौती की टीम ने 7 विकेट से मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया। वही सेमीफाइनल मैच टीडी कॉलेज बनाम धनौती के बीच खेला गया। टास जीतकर टीडी कालेज ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 63 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी धनौती की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 59 रन ही बना सकी। इस प्रकार टीडी कॉलेज 4 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की की। मैन आफ द मैच बड़े को दिया गया। वहीं अंपायर की भूमिका में नवीन सिंह एवं आसिफ तूफेल रहे। जबकि स्कोरर अजय गुप्ता व सोनू सिंह है। वही कमेंट्री फहीम आजाद अखिलेश, ऋषिकेश पांडेय रहे।
No comments